21 C
Ranchi
Wednesday, April 16, 2025
spot_img

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बुक फेयर का भव्य आयोजन…

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बुक फेयर का भव्य आयोजन…
Reporter Sandeep c baraik

गुमला चैनपुर :- चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के लूथरन मैदान मे अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया । इस मेले का आयोजन अनुमंडल, पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी,जसलपीएस,अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
जिसमें विभिन्न विद्यालयों से लगभग चैनपुर,जारी, डुमरी से हजारों विद्यार्थी तथा शिक्षक अभिभावक व चैनपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ 20 आंगनवाड़ी सेविका शामिल रहे। कॉलेज से आये NSS और NCC के युवाओं ने इस पुरे कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से सुचारू संचालन में सरहानीय सहयोग दिया |
पुस्तक मेला में गाँधी दर्शन, जेंडर, हमारा विद्यालय (शिक्षकों द्वारा) नन्हें कदम (आंगनवाड़ी सेविका द्वारा) JSPLS स्वास्थ्य विभाग, फाउंडेशन द्वारा विषय आधारित स्टॉल,अजीविका व शिशु घर से सम्बंधित स्टॉल के साथ तीन प्रकाशक के किताबो का स्टॉल लगाया गया |
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लेखक चंद्रहास चौधरी सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों से अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए पुस्तक पढ़ने के फायदे पर बातचीत किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों को डायरी लेखन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने सुदूर प्रखंड में पुस्तक मेला के कार्यक्रम को सराहा इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर चर्चा किया कि इस प्रकार का पुस्तक मेला चैनपुर में लगातार होना चाहिए.परमवीर अलबर्ट एक्क बालिका आवासीय विद्यालय द्वारा स्वागत गीत व अन्य विद्यालय के बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही मेले में प्रतिभागियों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर कठपुतली का नाटक का प्रस्तुत किया गया। मौके जिप सदस्य मेरी लकड़ा , थाना प्रभारी कुंदन चौधरी , परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल के प्राचार्य एवम विभिन्न गाँव के मुखियां ने प्रतिभागयों ने भाग लिया | कॉलेज के अनुमंडल स्तरीय विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न गाँव के मुखियां ने प्रतिभाग किया |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles