आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए।
Asgar Ejaj/Bharno/Gumla
भरनो :- राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 7/8/24 से भरनो प्रखंड के 130 सेविका 95 सहायिका हड़ताल पर अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर चले गए हैं।
1.विभाग द्वारा जारी सेवा सर्त नियमवाली अधिसूचना संख्या 2238 एवं 2239 दिनांक 30/9/2022 में आंशिक संशोधन हेतु पूर्व समर्पित आवेदन पर अभिलंब विचार हो।
2.सहायक अध्यापक(पारा शिक्षक) के समान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मानदेय /वेतनमान के साथ सभी सुविधाओं की स्वीकृति देते हुए वार्षिक मानदेय की वृद्धि की जटिलताओं को दूर किया जाए.ताकि वार्षिक मानदेय वृद्धि में कोई परेशानी ना हो।
2.मानदेय का भुगतान केंद्रांस एवं राज्यांश मद की राशि एक साथ-ससमय हो तथा इसके समय पर भुगतान के लिए चक्रीय कोष की व्यवस्था हो।
4.सेवानिवृत्ति के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एक मुस्त सेवा निवृत्ति का लाभ भुगतान हो तथा अंतिम मानदेय का 50% पेंशन के रूप में भुगतान की स्वीकृति दी जाए।
5.महिला पर्यवेक्षक के पद पर बहाली में उम्र सीमा एवं विषय की अनिवार्यता को शत प्रतिशत वरीयता एवं कार्य अनुभव के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका को प्रोन्नति दी जाए।
6.माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सभी समाज कल्याण के संविदा कर्मियों के बीच व्याप्त मानदेय विसंगति को दूर कर आंगनबाड़ी कर्मियों को भी महंगाई एवं यात्रा भत्ता की भुगतान की स्वीकृति दी जाए। एवं सभी को नियमित कर पूर्ण सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए विद्यालयों के समान विपरीत मौसम में अवकाश की व्यवस्था हो।
7.विभागीय कार्य संपादन हेतु ब्रांडेड कंपनी का एंड्राइड, टेब रिचार्ज सहित आपूर्ति की जाए।
8.आंगनबाड़ी केन्द्रो का पोषाहार की राशि बाजार दर पर उपलब्ध कराई जाए। अथवा पोषाहार विभाग द्वारा आपूर्ति कराई जाए।
मौके पर सेविका एवं सहायिका से बात करने पर उन्होंने कहा हम लोगों को काम का अत्यधिक बोझ है। सरकार के द्वारा हमें उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिससे हमारा घर परिवार चलाना कठिन हो जा रहा है। अगर हमारी 8 सूत्री मांगों को सरकार नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।