रांची : कल रात एयरपोर्ट के समीप खोकमा टोली निवासी गणेश गोप, गोलू लोहार, सुभाष कश्यप, बीरू गोप, के साथ मारपीट मामले मे स्थानीय लोगों ने एयरपोर्ट रोड को 7:30 से 8:30 तक जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर रोड को खाली करवाया और जाम हटाया ।
क्या था मामला :
एयरपोर्ट रोड स्तिथ मौसम विभाग के करीब पोखरटोली निवासी अंकित साहू द्वारा देर रात तक चाय,सिगरेट का दुकान चलाया जा रहा था जिसका स्थानीय लोगो ने विरोध किया। एयरपोर्ट के आस पास थाना द्वारा रात 7 बजे तक की रोड किनारे दुकान लगाने का आदेश दिया गया है । जिसका एयरपोर्ट के आस पास के लोगो द्वारा थाना के आदेश का पालन करते हुए दुकान रात 7 बजे बंद कर दिया जा रहा था जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है की पोखरटोली निवासी अंकित साहू द्वारा रात 10 बजे तक दुकान चलाया जा रहा था साथ ही दुकान मे देर रात तक अड्डा बाज़ी और लोग दुकान मे बैठ कर दारू पिया करते थे जिससे दुकान के आस पास का माहौल खराब हो रहा था घर की मां बहन बाहर आने जाने मे असहज महसूस कर रही थी जिसका कल रात स्थानीय लोगो ने विरोध दर्ज कराने पहुंचे तभी संचालक सहित रामधनिया साहू और टनना द्वारा गणेश गोप सहित अन्य के साथ मारपीट किया गया साथ ही स्थानीय लोगो ने थाना पर भी आरोप लगाते हुए कहा की रात मे थाना केवल एक तरफा करवाई करते हुए अंकित लोगो पर ही लाठी चार्ज किया जिससे कई लोग घायल हो गए थे। जिसके विरोध मे आज स्थानीय लोगो ने एयरपोर्ट रोड को 1 घंटे के लिए जाम कर दिया जिसका प्रशासन के आश्वासन के बाद रोड से जाम हटा। स्थानीय लोगो की मांग
- एयरपोर्ट थाना के आदेश का पालन करते हुए सभी दुकान रात 7 बजे तक की खुले।
*आरोपियों पर प्रशासन सक्त करवाई करे अन्यथा स्थानीय लोग आरोपियों को पकड़ कर सेंद्रा करने का काम करेंगे।
*एयरपोर्ट थाना प्रभारी को हटाए स्थानीय लोगो का आरोप है की एयरपोर्ट थाना प्रभारी दलालों से पैसा लेकर उन्हें बढ़ावा दे रहे है।