31.3 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
spot_img

झारखंड मे मंत्री मंडल गठन के बाद जाने किसे मिला कौन सा मंत्रालय..

रांची/झारखंड : जानें किस मंत्री को कौन-सा मंत्रालय मिला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब अपने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा के साथ-साथ गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं, अपने पास रखा है.

राधा कृष्ण किशोर बने झारखंड के वित्त मंत्री

राधा कृष्ण किशोर को वित्त विभाग का मंत्री बनाया गया है. वह वाणिज्य कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग के भी मंत्री होंगे.

दीपक बिरुवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री बने

दीपक बिरुवा को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) का मंत्री बनाया गया है. इन्हें परिवहन विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

चमरा लिंडा बने एसटी, एससी एवं ओबीसी कल्याण मंत्री

चमरा लिंडा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग का मंत्री बनाया गया है.

संजय प्रसाद यादव बने श्रम मंत्री

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग का मंत्री संजय प्रसाद यादव को बनाया गया है. उन्हें उद्योग विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है

रामदास सोरेन बने शिक्षा मंत्री

रामदास सोरेन को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ निबंधन विभाग का भी मंत्री बनाया गया है.

डॉ इरफान अंसारी बने स्वास्थ्य मंत्री

डॉ इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.उन्हें खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों और आपदा प्रबंधन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.

हफीजुल हसन अंसारी जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री

हफीजुल हसन को जल संसाधन विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.

दीपिका पांडेय सिंह बनी ग्रामीण विकास मंत्री

दीपिका पांडेय सिंह ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं.

योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद मद्य निषेध मंत्रालय

योगेंद्र प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री बनाए गए हैं. वह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के भी मंत्री होंगे.

सुदिव्य कुमार सोनू बने नगर विकास और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री

सुदिव्य कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का मंत्री बनाया गया है.

नेहा शिल्पी बनी कृषि मंत्री

नेहा शिल्पी कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles