वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ़गानिस्तान से हार के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से दूर हो गई पाकिस्तान की टीम। लगातार तीसरे मैच हारने से पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान।
:Cricket World Cup 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने दोबारा बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से मात दे दी है. बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने 15 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड को 69 रनों स हराते हुए पहला बड़ा उलटफेर किया था. सोमवार को चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 282 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 283 रनों का टारगेट रखा.
जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 283 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 113 गेंदों में 87 रन बनाए. रहमत शाह ने 84 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. 21 साल के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 45 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने 1-1 विकेट लिए.