दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
Asgar Ejaj
- भरनो :- भरनो थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा आपसी प्रेम भाईचारा एवं सौहार्द को भरनो प्रखंड के ग्रामीण बहुत ही अच्छे से निभाते हैं। सभी मिलजुल कर आपसी प्रेम के साथ दुर्गा पुजा को मनाएं जिसको लोग पीढ़ियों तक याद करें। एवं दिशा निर्देश देते हुए कहा सभी जगह पर दुर्गा पूजा को देखते हुए निर्बाध बिजली दिया जाए एवं सभी पंडालों में पूजा समिति के द्वारा सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए, साथ ही सभी पूजा पंडालो में आग बुझाने वाले अग्निशामक यंत्र आपातकाल स्थिति के लिए रखें। दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान अपने पूजा समिति का बैनर अवश्य लगाए मूर्ति विसर्जन का वीडियो ग्राफी अवश्य कराये। सभी पंडालों में मेडिकल की टीम भी उपलब्ध रहेगी।
भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कहा आपसे प्रेम भाईचारा एवं सद्भावना को खराब करने वाला कोई काम ना करें। साथ ही किसी व्यक्ति विशेष को तकलीफ हो ऐसा कोई आपत्तिजनक गाना ना बजाये।सभी पूजा समितियां के मेंबरों के नाम एवं नंबर थाना में उपलब्ध कराये, कोर्ट के आदेश अनुसार डीजे का प्रयोग ना करें,एवं अशांति फैलाने वाले तत्व को सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी ।
प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि जिस तरह से हम लोग पहले आपसी भाईचारा के साथ में दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाते हैं उसी तरह से इस बार भी हम लोग त्योहार मनाए। शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी को मिलजुल के अच्छे से त्योहार मनाना चाहिए।
पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने कहां प्रेम भाईचारा एवं सद्भावना का प्रतीक यह हमारा भरनो प्रखंड है हर त्यौहार को हम लोग यहां हर धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं। शांति समिति के माध्यम से हम प्रशासन को यह वादा करते हैं कि आपसी प्रेम एवं भाईचारा यहां कायम करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । साथ ही दुर्गा पूजा को देखते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाए। एवं अत्यधिक स्पीड से चलने वाली गाड़ियों को दुर्गा पूजा तक नियंत्रण में चलने का निर्देश दिया जाए किसी प्रकार से लोग दुर्घटना का शिकार ना हो एवं शांतिपूर्वक त्यौहार संपन्न किया जा सके।
भरनो थाना क्षेत्र में सात जगहों पर दुर्गा पूजा मनाया जाएगा।शांति समिति की बैठक में पूर्व जिप सदस्य चिलगु उराव, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी, सब इंस्पेक्टर आरपी यादव, सब इंस्पेक्टर डीएन ओझा,मुखिया सुकेश उरांव कांग्रेस उपाध्यक्ष मुख्तार आलम,बीस सूत्री सदस्य शमशाद खान, सुनील केसरी, अशोक केसरी, शिव केसरी, विकास केसरी, संतोष पांडा, गुलाम नबी फ़रास, शंकर उरांव, बजरंग गुप्ता, सोबराती अंसारी, हकीम खान, इदरीश खान, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।