भरनो थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित…
भरनो : भरनो थाना परिसर में सोमवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने किया। एसडीपीओ गुमला के द्वारा ग्रामीणों को होली पर्व को लेकर पर आपसी सद्भावना प्रेम भाईचारा को बरकरार रखते हुए होली का त्यौहार मनाने का अपील किया साथ ही पवित्र रमजान माह को देखते हुए ग्रामीणों से अपील कर कहे की किसी भी रोजेदार को उनकी इच्छा के विरुद्ध रंग न लगाए, साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि भरनो प्रखंड में आपसी सद्भावना एवम प्रेम भाईचारे के साथ में हर पर्व के लोग यहां पर मनाते आ रहे हैं जिसकी सराहना सभी करते हैं इसी परम्परा को हमेशा बरकरार रख आपसी भाईचारा को हमेशा जीवित रखने के लिए यहां के समाज के अगुआकार प्रयास करें। मौके पर इंस्पेक्टर विनय कुमार, एसटी एससी इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा, थाना प्रभारी भरनो कंचन प्रजापति, सी आई शाहिद अनवर, पशु पालन पदाधिकारी अमरेश नारायण सिन्हा,सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामा शंकर शाही, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पांडा,कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष अजहर अली,सोबराती अंसारी, गुलाम नबी फ़रास,सकीम अंसारी, किशोर साहू,पवन साहू,मीर गुलज़ार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।


