32 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवम कुरूमगढ़ थाना द्वारा चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन..
गुमला चैनपुर : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरुमगढ थाना एवम 32 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीलम गुमला कमांडेंट श्री राजेश सिंह के निर्देशन पर डी कंपनी कुरूमगढ़ द्वारा चैनपुर तहसील के चांदगो गांव में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस सिविर में चांदगो एवम आस पास के सभी गाँव के ग्रामीण चिकित्सा शिविर लाभ लेने के लिए पहुचे। मेडिकल टीम के द्वारा बीपी, शुगर,चर्म रोग एवम कई तरह के बीमारियों की जाँच की गई एवम निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल एवं कुरूमगढ़ थाना के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन करने से ग्रामीणों में विशेष उत्साह था कई लोगों ने तत्काल चिकित्सा सुविधा पाकर खुश दिखे। इस चिकित्सा सिविर को सफल बनाने में 32 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मेडिकल ऑफिसर डॉ हिमांशु गिरी कमांडर इशांत राठी कुरुमगढ थाना प्रभारी विश्वजीत चेतन का विशेष योगदान रहा ।

