बापू की शहादत दिवस पर वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 77 वॉ पुण्यतिथि परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में मनाया गया..
संवाददाता : संदीप चिक बड़ाईक
गुमला चैनपुर : परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के मैदान मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा व जिप सदस्य मेरी लकड़ा के द्वारा मालयअर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । साथ ही राष्ट्रपिता को याद करके 2 मिनट का मौन रखा गया, तत्पश्चात वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित मीणा के द्वारा किया गया। वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव तीन दिनों से आयोजित की जा रही थी, 30/1/25 गुरुवार को समापन किया गया। मुख्य अतिथि चैनपुर एसडीपीओ आईपीएस ललित मीना, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती मेरी लकड़ा, अति विशिष्ट अतिथि चैनपुर प्रमुख ओलिभाकांता कुजूर ,चैनपुर भिखरिएट के डीन जिब्रियानुस किंडो, भूतपूर्व प्राचार्य श्री फिलमोन कुजूर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत खेल झंडा फहराकर एवम मशाल जलाकर पूरे मैदान ट्रैक में घूमकर किया गया । तथा अतिथियों का स्वागत चारो हाउस अर्थात गांधी हाउस, नेहरू हाउस, पटेल हाउस, शास्त्री हाउस के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थी द्वारा परेड किया गया। कॉलेज प्राचार्य फा. अगस्तुस एक्का द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत अभिनंदन पत्र पढ़े अतिथियों को पौधा भेंट किया गया। स्पोर्ट्स के कई कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें बालिका वर्ग से नीति साक्षी टोप्पो ऐथलेटीक चैंपियन बनी। बालक वर्ग से आकाश चैंपियन बना । वहीं शास्त्री हाउस ओवरऑल चैंपियन बना। उंची कूद, लंबी कूद,गोला फेंक,चकका फेंक,भाला फेंक, रसा कसा, रिले रेश,सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर,पंद्रह सौ मीटर, तीन हज़ार मीटर दौड़ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस सहित कई तरह के आयोजन किये गये!










