राँची
यातायात व्यवस्था को लेकर राँची पुलिस का विशेष अभियान गया।शहर में एक साथ कई इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थानेदार को अभियान चलाने का निर्देश दिया है।इधर सिटी डीएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में अभियान चलाए हैं।दुकानदारों से दुकान के आगे सड़क किनारे सामान नहीं रखने और सड़क किनारे पार्किंग नहीं करने का चेतावनी दिया जा रहा है।अगर चेतवानी के बाद भी दुकान के आगे सड़क किनारे पार्किंग और सामान रखते हैं तो कार्रवाई की जायेगी।
रांची के कोतवाली इलाके में थाना प्रभारी के द्वारा चलाया जा रहा अभियान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना उद्देश्य
रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूथ करने को लेकर चलाया जा रहा है विशेष अभियान के दौरान सिटी डीएसपी ने दुकानदारों को दी हिदायत दुकान के बाहर न रखें सामान नहीं तो की जाएगी सख्त कार्रवाई, सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक डी एस पी जितवाहन उरांव और लोअर बाजार थाना के साथ चर्च रोड में अतिक्रमण के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है।
लोअर बाजार थाना प्रभारी ने सड़क पर टायर दुकान और ठेला दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी
विशेष अभियान के दौरान डोरंडा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने झंडा चौक,युनुस चौक,तुलसी चौक,एजी मोड आदि जगहों पर पैदल मार्च कर दुकानदारों को दुकान के बाहर समान नही रखेने की हिदायत दिया साथ ही लोगो से रोड पर यहा वहा गाड़ी नही खड़ी करने के लिए जागरूक किया।