सशस्त्र सीमा बल द्वारा मानव चिकित्सा शिवर का आयोजन जांचों उपरांत निशुल्क दवा वितरण….
चैनपुर गुमला :- चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा पंचायत भवन में 32 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सी समवन्य चैनपुर के अंतर्गत बेंदोरा पंचायत के अनेकों ग्रामीणों को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 116 व्यक्ति लाभन्वित हुए, जो की सशस्त्र बल के डॉक्टर श्री हिमांशु गिरी जी के जांचों उपरांत निशुल्क दवा वितरण किया गया।इस शिविर से लोगों को बहुत ही लाभ हुआ और लोग बहुत ही उत्साह के साथ जांच कराने के लिए पंचायत भवन पहुंचे, फिर जांच के बाद खुशी-खुशी दवा को स्वीकार किया। सशस्त्र सीमा बल की इस पहल से लोग बहुत खुश हैं इनका हमेशा से प्रयास रहता है कि जन-जन तक पहुंच कर उनका आवश्यकताओं के अनुसार से कभी सामान तो कभी कुछ दवाई वितरण किया जाता है, ताकि गांव देहात के लोग अधिक से अधिक लाभन्वित हो सके और प्रशासन से जुड़ सके साथ ही साथ उन्हें देखकर लोग मुख्य मार्ग से जुड़ सके ताकि नवयुवक युवती गलत रास्ता में न जाए और सही मार्ग में चलकर देश हित के लिए कार्य करें। इस शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री राजेश सिंह व समस्त जवान तथा चैनपुर अनुमंडल के एसडीपीओ ललित मीणा बेंदोरा पंचायत के मुखिया श्री सुशील दीपक मिंज के सहयोग से संपन्न हुआ।

