मौसम के मिजाज बदलने से अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान..
*भरनो गुमला **:- भरनो प्रखंड के सुदूरवर्ती करंज क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ हुए बर्फबारी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है,इस ओलावृष्टि से आम और सब्जियों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है।दोपहर 3 बजे के बाद अचानक काले बादल छा गए और आंधी तूफान शुरू हो साथ ही गरज के साथ जोरदार ओलावृष्टि और बारिश हुई।आंधी तूफान में करंज गांव निवासी महिला ससीलीया सोरेंग का घर के छत में लगे एस्बेस्टस उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया,वहीं ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के किसानों के खेतों में लगे विभिन्न तरह के सब्जियों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है।बारिश आने के मौसम खुशमिजाज हो गया।हालांकि इस ओलावृष्टि से आम की फसल और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा।वही इस बारिश के कारण एक बार फिर से तापमान में गिरावट हो रही है।जिससे ठंड फिर से कुछ दिन और ठहर कर लोगों को ठंड का अहसास कराएगी।करंज के किसान गोवर्धन गोप सहित अन्य ने कहा कि ओलावृष्टि के खेतों में लगे विभिन्न तरह के फसलों को काफी नुकसान हुआ है।