दो सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल रिम्स रेफर….
प्रशासन की काफी प्रयास के बाद में भी नहीं रुक रही है सड़क दुर्घटना…
गुमला भरनो : थाना क्षेत्र अंतर्गत भरनो चट्टी सड़क जामटोली पावर हाउस के समीप दोपहर 12:00 बजे खरका निवासी सुदर्शन सिंह भरनो से अपने घर का लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार हंक मोटरसाइकिल समय गहरे गड्ढे में गिरे हुए थे जिसको स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ज्योति कुजूर ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर किया। सुदर्शन सिंह के सर में गंभीर चोट आई है, एवम पैर की हड्डी टूट गई है।
दूसरी घटना
राँची गुमला मुख्य मार्ग खरवा गढ़ा डीजे होटल के समीप शाम 7:00 बजे मोटरसाइकिल एवम आरकेडी कंपनी के सड़क निर्माण कर में लगे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गया जिसमें दो युवक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सुमित बड़ा पिता प्रकाश बाड़ा उम्र 18 वर्ष की पैर की हड्डी टूट गई एवम दूसरे युवक संतोष उरांव पिता बिरसा उराव सिर और पैर में गंभीर चोटे आई है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर किया गया।






