शहंशाहे लोहरदगा हजरत बाबा दुख्खन शाह र०अ० के 100वां उर्स पर किया गया चादरपोसी
लोहरदगा जिला मे हजरत बाबा दुख्खन शाह र०अ० के 100 वां उर्से मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जिसमे भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमेटी भंडरा के सदर आफताब आलम के नेतृत्व मे किया गया चादरपोसी और फुल, इत्र,गुलाब जल, तबर्रुक पेश कर अपने प्रखंड,जिला एवं देश की खुशहाली अमन चैन के लिए मुफ्ती जाकिर हुसैन नोमानी के द्वारा दुआएं की गई सदर आफताब आलम ने बताया कि बाबा दुख्ख़न शाह र.अ. के दरबार मे मांगी गई हर नेक और जायज दुआं कुबूल होती है, बाबा दुख्ख़न शाह का करम पूरे प्रदेश पर है, बाबा के दरबार मे धर्म और जाति का भेद नही उनके दरबार मे हर शख्स बराबर है, जिस दर से इंसानियत का पैगाम मिलता है वो दर लोहरदगा मे बाबा दुख्ख़न शाह का दर है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा हम सबों का खुशनसीबी है कि बाबा दुख्ख़न शाह के 100वें सालाना उर्स मे शामिल हुए और सूफी संतों ने हमेशा देश को सुख शांति और समृद्धि की दिशा देने का काम किया है, सूफी संतों ने हमेशा देश मे आपसी भाईचारा और सौहार्द का संदेश दिया है
प्रोग्राम मे मुख्य रूप से प्रखंड कमेटी के नाइब सेकेट्री मोबारक अंसारी,खजांची शकील अहमद,ऑफिस सेकेट्री सलमान अंसारी,बाबर अंसारी,मोकतार अंसारी,सरताज अंसारी,शोएब खान,फिरोज अंसारी,हसीबुल अंसारी,मुस्ताक खान सभी मेंबर मौजूद थें।
