गणतंत्र दिवस के मौके चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में गर्व से किया गया ध्वजारोहण…
चैनपुर /गुमला : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के सरकारी व गैर सरकारी सभी संस्थानों में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गर्व से लहराया तिरंगा झंडा। चैनपुर प्रखंड व अंचल परिसर में 9:00 बजे ध्वजरोहन हुआ चैनपुर थाना परिसर में 9:15 बजे ध्वजरोहन , बरवे हाई स्कूल चैनपुर , संतअन्ना बलिका उच्च विद्यालय चैनपुर, संत जेबियर पेरिस स्कूल चैनपुर तथा अनेकों स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से बरवे हाई स्कूल के मैदान में 9:30 बजे गुमला धर्म प्रांत के बिशप फादर लिनुष पिंगल एक्का द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस महापर्व पर विशेष करके छात्र-छात्राओं मे बहुत ही उत्साह नजर आया, छात्रों के द्वारा झांकी के रूप में आनेकों तरह का नृत्य प्रस्तुत किए। वही झांकि के द्वारा छात्राओं की ओर से बेटियों को बेटा से कम ना आंखें, क्योंकि अभी के समय में बेटियां कहीं पर भी पीछे नहीं है हर क्षेत्र में बेटा के बराबरी योगदान दे रहे हैं इस तरह का झांकियां की मदद से लोगों को प्रेरित करते हुए। देश भक्ति गीत में नृत्य के माध्यम से सभी लोग थिरकते हुए इस महापर्व को मनाया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में गुमला धर्म प्रांत के विशप फादर लिनूस पिंगला अक्का, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, चैनपुर प्रखंड स्तरीय विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि एवं सभी गणमानय शिक्षकगण उपस्थित थे।












