जंगली जानवरों सें छती आश्रितों को वन विभाग ने दिया मुआवजा
Gumla चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के कुरूमगढ़ वन क्षेत्र कार्यालय चैनपुर में आज दिनांक 18.01.2025 को वन क्षेत्र पदाधिकारी कुरूमगढ़ के श्री जगदीश राम,जिला परिषद सदस्य श्रीमती मेरी लकड़ा,प्रभारी वनपाल चैनपुर एवं कुरूमगढ़ श्री चंद्रेश उरांव एवं सब बीट प्रभारी श्री राजकुमार साहू की उपस्थिति में ग्राम- दतरा के हाथी के हमले से मृत स्व मरियम केरकेट्टा के आश्रित को कुल 400000/- (तत्काल सहायता के रूप में ₹10000 कैश और ₹390000 चेक द्वारा)मुआवजा राशि के रूप में दिया गया। भालू द्वारा गंभीर रूप से जख्मी ग्राम- सकरा के श्री मिलनदास तिर्की को कुल 150000 रु ( तत्काल सहायता के रूप में दिया गया। 5000 कैश और 145000 चेक द्वारा) तथा जंगली हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त घर के पीड़ित ग्राम लालगंज के श्री महावीर किण्डो को कुल 130000 रुपया चेक द्वारा भुगतान किया गया। इस दौरान श्री इग्नासियुस कुजूर बेन्दोरा लकड़ा टोली को एक टॉर्च, श्री लेबनार्ड बाडा बेन्दोरा लकड़ा टोली को एक टॉर्च,श्री विनीत मिंज बेन्दोरा लकड़ा टोली एक को एक टॉर्च और एक पैकट पटाखा,श्री विजय सिंह बरवेनगर को एक टॉर्च एवं श्री विजय गिरी महेशपुर को एक टॉर्च प्रदान किया गया।
