अंतर जिला चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..
14 कांडों में संलिप्त रहे मोस्ट वांटेड भी भरनो पुलिस के गिरफ़्त में..
गुमला भरनो : बीते साल 11 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को भरनो थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों के द्वारा ग्राम रायकेरा जंगल क्षेत्र से ग्राम बनटोली तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर दूरी तक की 11kw की विद्युत तार जिसकी अनुमानित मूल्य करीब ढाई लाख है ,की चोरी कर ली गई थी।
इससे संबंधित बिजली विभाग के कनीय अभियंता बैकुंठ दास, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, गुमला के द्वारा लिखित आवेदन भरनो थाना में थाना कांड संख्या 65 / 2024 दिनांक 12/12/2024 , धारा संख्या 303(2)BNS दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला गुमला द्वारा दिए निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश यादव जी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल की द्वारा अज्ञात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी एवं वैज्ञानिक स्रोतों के आधार पर पूछताछ हेतु मुर्शीद बक्स नामक व्यक्ति को थाना लाया गया एवं पूछताछ हुई जिसमें इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। साथ ही कांड में संलिप़त अन्य लोगों के बारे में बताया। साथ ही बिक्री किए गए तार के बारे में दुकान एवं स्थान को भी बताया। जिसके निशान देही के आधार पर रांची की एक बड़े कबाड़ी दुकान से चोरी का बिजली का तार बरामद हुआ। कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया । इन सबों ने अलग-अलग अपने बयान पर इस कांड में अपना अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
इन लोगों ने आगे बयान दिया कि भरनो थाना क्षेत्र के अलावे लोहरदगा जिले के भंडरा थाना तथा चाईबासा जिले के मुक्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत तार की चोरी ये करते थे और चोरी छिपे बिक्री भी कर देते थे ।
गिरफ़त में आए चारों अपराधियों की गिरफ्तारी से झारखंड राज्य अंतर्गत विद्युत तार चोरी का एक अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
क्योंकि इन सभी के द्वारा संग़ये अपराध कारित किया गया है।
अतः इन लोगों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अग्रसारित कर दिया गया।
शेष अन्य बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
छापामारी दल
पु•अ •नि • कंचन प्रजापति, थाना प्रभारी
पु •अ •नि • मंटू चौधरी, भरनो थाना
पु •अ •नि• अभिनन्दन कुमार,भरनो थाना
पु •अ •नि • विजय लकड़ा, भरनो थाना