प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का हुआ आयोजन।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रोजगार मेला का किया सराहना ..
सिलाई,कढ़ाई,कंप्यूटर, होटल मैनेजमेंट नर्सिंग,इलेक्ट्रीशियन सहित कई ट्रेड में मुफ्त में ट्रेनिंग की व्यवस्था।
गुमला भरनो :- झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी – ग्रामीण विकास विभाग (JSLPS ) झारखंड सरकार के द्वारा प्रखंड परिसर भरनो में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ( DDUGKY) के तहत बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, बीपीएम JSLPS नीलकंठ कच्छप, मुखिया ललिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किए । प्रखंड के सैकड़ो युवक युवतियों पहुंचे रजिस्ट्रेशन हेतु। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह रोजगार मेला में आये महिला,पुरुष,युवक, युवतियों का अभिनन्दन कर अपने सम्बोधन का शुरुवात किए ।उन्होंने कहा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत भी सभी युवक युवतिओं को रोजगार प्राप्त नही हो पा रहा है। ऐसे में रोजगार मेला का आयोजन कर लघु, कुटीर उद्योग सिलाई, कढ़ाई, नर्सिंग, होटल मेनेजमेंट, कंप्यूटर का मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़कर आर्थिक स्वावलंबी बन सकते हैं। वैसे युवक युवतियां जो बाहर प्रदेश में काम करने नहीं जाना चाहते हैं। उन्हें ऋण उपलब्ध करा कर उन्हें यही रोजगार देने का प्रयास हम करेंगे। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकृष्ण ओहदार ने कहा आजादी के अठहत्तर वर्ष बाद रोजगार मेला का आयोजन करना सरहनीय है।अधिक से अधिक युवक,युवतियाँ इससे जुड़ कर लाभ उठाए। जेएसएलपीएस बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने कहा महिलाओं का सिर्फ जेएसएलपीएस समूह नहीं बनती है। उन्हें आर्थिक सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने का कार्य करती है। मौके पर शिव कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, आशा देवी, रश्मि कुमारी, सुनैना कुमारी, देवेंद्र बड़ाइक सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।