22.1 C
Ranchi
Thursday, December 26, 2024
spot_img

OLA Electric स्कूटर का दसवा शोरूम रांची मे यहाँ खुला..

ओला इलेक्ट्रिक ने ईवी क्रांति को नई ऊंचाई पर पहुंचाया, पूरे देश में 4,000 स्टोर्स तक का रिकॉर्ड बनाया।

रांची, 25 दिसंबर 2024: ओला इलेक्ट्रिक जो भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी के नाम से जानी जाती है, उसने आज अपने नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक बढ़ाने की घोषणा करी, जो मौजूदा नेटवर्क से चार गुना ज्यादा है। यह दुनिया में ईवी नेटवर्क के सबसे बड़े विस्तारों में से एक माना जा रहा है, इस विस्तार से यकीनन देश में ईवी तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी और ईवी के क्षेत्र में बहुत बड़ा विकास होने की संभावनाएं भी काफी हद तक बढ़ जाएंगी साथ ही ईवी के प्रति भरोसा और उसे अपनाने को मजबूती भी मिलेगी। कंपनी ने बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता के चलते
3,200 से भी ज्यादा नए स्टोर्स को लॉन्च किया है, जो सर्विस सुविधाओं के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसा कर कंपनी ने टियर-1 और टियर-2 शहरों के अलावा छोटे छोटे कस्बों और तहसीलों तक अपनी पहुंच को बड़ी गहराई से बढ़ाया है। इस विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने अपने #सेविंग वाला स्कूटर अभियान के तहत किए गए वादे को पूरा कर दिया है।

भविष अग्रवाल ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि, “हमने जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर दिखाया है। भारत के ईवी के सफर में आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि हमने अपने नेटवर्क का विस्तार हर शहर, हर कस्बे और हर तालुका तक कर दिया है। हमारे नए स्टोर्स, जो सर्विस सेंटर्स के साथ जुड़े हैं, उन्होंने ईवी खरीदने और उसे इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है। #सेविंग वाला स्कूटर अभियान के साथ हमने नए मानक स्थापित किए हैं। जैसे-जैसे हम उन्नत हो रहे हैं, हम इन्नोवेशन की सीमाओं को नया आयाम देने और देश को #EndICEAge की ओर तेजी से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”


S1 पोर्टफोलियो पर ₹25,000 तक का शानदार ऑफर्स
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नेटवर्क के बड़े विस्तार के सुनहरे मौके पर S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रूपये तक के फायदे देने वाले आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं, जो कि सिर्फ 25 दिसंबर 2024 के ख़ास दिन के लिए ही उपलब्ध हैं। साथ ही ग्राहक अपने नजदीकी नए ओला स्टोर पर जाकर S1 X पोर्टफोलियो पर लगभग 7,000 रूपये तक की फ्लैट छूट का लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 18,000 रूपये तक के अतिरिक्त लाभ भी ले सकते हैं, जिसमें कुछ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रूपये और 6,000 रूपये के मूवओएस लाभ शामिल हैं।
लिमिटेड-एडिशन ओला S1 प्रो सोना
ओला S1 प्रो सोना को नेटवर्क के बड़े विस्तार के सुनहरे मौके पर लॉन्च किया गया है। यह असली 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और लोग # ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर इस प्रीमियम लिमिटेड-एडिशन स्कूटर को घर ले जाने का बेहतरीन मौका पा रहे हैं।
ओला इलेक्ट्रिक के इनोवेशन की अपार क्षमता को देखते हुए, ओला सोना ने लक्ज़री और फंक्शनैलिटी का बेहतरीन संगम पेश किया है। इसमें “सोना मूड” नामक इमर्सिव फीचर दिया गया है, जो एक प्रीमियम राइडिंग अनुभव देता है। ओला ऐप में गोल्ड-थीम वाला इंटरफेस और कस्टमाइज़्ड मूव ओ एस डैशबोर्ड है, जो यूजर्स को राइड मोड्स और सेटिंग्स को पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है, जिससे उनका सफर और भी खास बनता है।
मूव ओ एस 5
ओला ने S1 पोर्टफोलियो को अब तक का सबसे स्मार्ट बनाने के लिए मूव ओ एस 5 बीटा के प्रायोरिटी रजिस्ट्रेशन शुरू किए हैं। इसमें राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई खास फीचर्स जोड़े गए हैं। इस अपडेट के साथ, ओला राइडर्स को ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग, ओला मैप्स से संचालित रोड ट्रिप मोड, स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क और टीपीएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स का फायदा मिलेगा।
कंपनी ने हाल ही में अपने गिग और S1 Z स्कूटर रेंज लॉन्च करने की घोषणा करी है, जिसमें ओला गिग, ओला गिग+, ओला S1 Z और ओला S1 Z+ शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः ₹39,999 (एक्स-शोरूम), ₹49,999 (एक्स-शोरूम), ₹59,999 (एक्स-शोरूम) और ₹64,999 (एक्स-शोरूम) है।
यह नई स्कूटर रेंज टिकाऊ, भरोसेमंद, किफायती होने के साथ साथ आसान समाधान देती है, जिसमें रिमूवेबल बैटरी भी शामिल है। ये स्कूटर ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी ग्राहकों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
गिग और S1 Z सीरीज के लिए बुकिंग मात्र ₹499 में करा सकते हैं और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से मई 2025 के बीच शुरू हो जाएगी।
ओला इलेक्ट्रिक का S1 पोर्टफोलियो भी काफी बड़ा और शानदार है, जिसमें ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए छह विकल्प हैं। प्रीमियम स्कूटर S1 प्रो की कीमत ₹1,34,999 और S1 एयर की कीमत ₹1,07,499 है।
वहीं, बड़े बाजार के लिए S1 X पोर्टफोलियो में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः ₹74,999, ₹87,999 और ₹1,01,999 है।

अपने वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट ‘संकल्प’ में कंपनी ने अपनी रोडस्टर मोटरसाइकिल सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की। इसमें रोडस्टर X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), रोडस्टर (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh), और रोडस्टर प्रो (8 kWh, 16 kWh) शामिल हैं।
इन मोटरसाइकिलों में सेगमेंट में पहली बार कई अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस फीचर्स दिए गए हैं। इनकी कीमत क्रमशः ₹74,999, ₹1,04,999 और ₹1,99,999 से शुरू होती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles