गो तस्करी के झूठे आरोप को लेकर तौफीक कुरैशी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ डीजीपी को दिया आवेदन।
…………………………………….
डीजीपी से आरोपियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच एवं कड़ी करवाई की मांग।
…………………………………….
रांची। कुरैशी मोहल्ला गुदड़ी, के रहने वाले तौफीक कुरैशी ने डीजीपी को ज्ञापन देकर उन्हें और सहयोगी को गो तस्करी के झूठे आरोप मे बदनाम करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच एवं करवाई करने की मांग की है। उक्त आवेदन मे उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों ने उनको,उनके परिवार एवं सहयोगी नाजीम अली के विरुद्ध गो तस्करी की झूठा शिकायत डीजीपी के समक्ष किया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है। जबकि वे जीवीका पार्जन हेतु उक्त पते पर एक खटाल चलाते है। वही उनको बदनाम करने वाले लोग जैसे बशीर क़ुरैशी, कौशर क़ुरैशी,जहांगीर कुरैशी,गुलाब कुरैशी ये सभी खुद ही गो तस्करी का काम करते है साथ ही ये सभी प्रतिबंधित मांस के अवशेष की सप्लाइ मुजीब कुरैशी को करते है एवं फरहाद कुरैशी की मदरसा बस्ती लापुर,जिला-लोहरदगा स्थित “M/S Jharkhand Organic and Fertilizer” नामक फैक्ट्री मे सप्लाइ किया जाता है। वही कांटाटोली निवासी मुजीब कुरैशी द्वारा लाइसन्सी हथियार दिखाकर उन्हें हमेशा डराया धमकाया भी जाता है। चूंकि उनका उन लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है जो की माननीय न्यायालय रांची मे लंबित है इस कारण दुर्भावना से ग्रसित होकर बशीर कुरैशी द्वारा उनके विरुद्ध गलत तरीके से झूठा आरोप लगाकर डीजीपी के समक्ष उनके विरुद्ध शिकायत किया गया है।
पहले पक्ष का ये है आरोप।
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी बशीर कुरैशी ने कुरैशी मोहल्ला गुदड़ी के रहने वाले तौफीक कुरैशी उनके परिवार एवं सहयोगी नाजीम अली के विरुद्ध गो तस्करी का आरोप लगाते हुए डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है।
साथ ही बशीर कुरैशी ने डीजीपी को आवेदन देकर यह भी जानकारी दी थी कि कुरैशी मोहल्ला निवासी तौफिक
कुरैशी उर्फ पप्पू, शादाब कुरैशी व मुजम्मिल जमीन के धंधे में भी लिप्त हैं। उपरांत डीजीपी ने सीआइडी को जांच का आदेश दिया है और इससे संबंधित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपने को कहा है।
वही दूसरे पक्ष ने भी डीजीपी के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिन्होंने उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत ये किया है उन सबका पूरी जानकारी डीजीपी के समक्ष अपने आवेदन के रूप मे दे दिया है।
अब दोनों पक्षों की होगी उच्चस्तरीय जांच
पुलिस मुख्यालय के पास दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ गो तस्करी सहित कई आरोप लगाया है। पुलिस अब दोनों पक्षों की जांच करेगी ओर आरोपियों पर कड़ी करवाई की जाएगी।
Join Our WhatsApp News Group