Report : Asgar Ejeja
गुमला/भरनो :- प्रखंड सह अंचल कार्यालय भरनो में उस वक्त अफ़रा तफरी मच गई जब प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव के कार्यालय के बाथरूम में बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही थी। उस वक्त प्रमुख कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम,आजसू जिला अध्यक्ष मनदीप महली, आजसू प्रखंड सचिव कृष्णा महली इत्यादि मौजूद थे। सभी जनप्रतिनिधि छत पर जाकर सिंटेक्स की जांच कीया तो पाया कि उसमें भारी मात्रा में कचरा जमा हुआ है एवं कीचड़ युक्त पानी बिल्कुल इस्तेमाल करने योग्य नहीं था । गंदा पानी को देखकर प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव खासे नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। संक्रमित पानी को पीकर किसी की भी तबीयत खराब हो सकती है और गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। अधिकारियों को इस संबंध में चिट्ठी लिखी जाएगी। पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने कहा की प्रतिदिन कुछ ना कुछ काम से प्रखंड कार्यालय आना-जाना होता है। प्यास लगने पर इसी पानी को पीते हैं। फल स्वरुप मेरी तबीयत खराब हो गई थी।संक्रमित पानी पीने के वजह से मेरे पेट में इंफेक्शन हो गया था जिसका रांची जाकर इलाज करना पड़ा था आज देखकर यह समझ में आया कि इसी पानी को पीने के वजह से यह सब हुआ था।वही नाम नहीं बताने के शर्त मे एक कर्मी ने बतलाया कि कुछ दिन पूर्व में एक कौवा टंकी में डूब के मर गया था और उसी में सड़ गया। बिना टंकी की सफाई किये हुए उस पानी को लोग इस्तेमाल करते रहे। किसी भी सिंटेक्स की टंकी में ढक्कन नहीं लगा हुआ है जिसके वजह चिड़िया उसमें डूब कर मर जाती हैं। इस समस्या का निदान तत्काल किया जाना चाहिए क्योंकि सैकड़ो लोग प्रखंड कार्यालय प्रतिदिन पहुंचते हैं जाने अनजाने में इस पानी का इस्तेमाल भी करते होंगे।