22.1 C
Ranchi
Friday, November 8, 2024
spot_img

अमित शाह ने झारखंड विधानसभा को लेकर संकल्प पत्र जारी करते हुए 25 वादे किये, जानिए ये वादे क्या हैं.?

गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे थे. अपने दौरे के दौरान वह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर किया.

संकल्पपत्र जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को कैसी सरकार चाहिए, ये उन्हें तय करना है. हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे.बीजेपी माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी. अमित शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है. हमने अपने सभी सकंल्‍पों को पूरा किया है. हम सत्‍ता में आने पर झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे.  झारखंड की सरकार भ्रष्‍टाचार में डूबी हुई है, लेकिन हम यहां से भ्रष्‍टाचार खत्‍म कर देंगे.

उन्होंने कहा  झारखंड का चुनाव सरकार बदलने का नहीं, यहां के भविष्य तय करने का चुनाव है. यहां की जनता को तय करना है कि यहां घुसपैठ की रोटी माटी बेटी के खतरे वाली सरकार चाहिए या ऐसी सरकार जहां परिंदा भी पैर न मार सके ऐसी सरकार चाहिए. यहां भ्रष्टाचार की सरकार चाहिए या केंद्र जैसी विकास की सरकार चाहिए

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कह कि 10 साल में झारखंड को यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ दिया, वहीं हमने 3 लाख 80 हजार करोड़ दिया. अन्य योजनाओं के लिए अलग से दिया है. वंदे भारत, रांची जमशेदपुर कॉरिडोर, नए हवाई अड्डे, धरती आबा के गांव में पहली बार पीएम गए. जवाब हमें नहीं अब हेमन्त सोरेन को देना है. उन्होंने कह कि हेमन्त सरकार में महिलाओं का अपमान का रिकॉर्ड टूटा है. नाबालिग लड़कियों की तस्करी में झारखंड दूसरे स्थान पर, राज्य में 42% बलात्कार की घटना बढ़ी है .

भाजपा के जारी किये गए 25 संकल्प ये हैं

माताओं के लिए गोगो दीदी योजना – हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए

दीपावली और रक्षा बंधन में गैस फ्री

500 में गैस सिलिंडर

05 साल में 05 लाख रोजगार

287500 सरकारी पद पर पारदर्शी भर्ती होगी

हर स्नातक-स्नातकोत्तर युवा को हर महीने 2000 बेरोजगारी भत्ता

युवा संघी भत्ता

आवास – हर गरीब को पक्का मकान

21 लाख पीएम आवास दिया जाएगा

पारदर्शी परीक्षा और परीक्षा माफियाओं पर कार्रवाई

घुसपैठ को रोकेंगे, दान में ली गयी जमीन आदिवासियों को वापस होगी

विस्थापन से पहले पुनर्वास और पुनर्वास आयोग का गठन

वीर शहीदों का स्मारक बनायेगे

UCC आएगा तो आदिवासी को बाहर रखा जाएगा

हेमन्त सरकार अप्रचार कर रही है कि UCC आएगा तो आदिवासी का जीवन प्रभावित होगा लेकिन हम ucc लाएंगे लेकिन उससे आदिवासी समाज को बाहर रखा जाएगा.

इस गठबंधन की सरकार के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी

धान कि खरीद 3100 प्रति क्विटल, 24 घंटे में भुगतान

OBC को 27% आरक्षण

Diamond एक्सप्रेस वे

25000 किलोमीटर सड़क बनेगी

उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन का ब्याज सरकार देगी

वन उत्पाद की खरीद सरकार करेगी

बैद्यनाथ और बासुकीनाथ को संवारा जाएगा

राज्य की भाषाओं का स्कूल में पढ़ाई और इसमें कई को आठवीं अनुसूची में शामिल कराएंगे

05 प्रमुख वादें से सर्वांगीण विकास

05 साल में ऐसा झारखंड बनायेगे कि किसी भी युवा को बाहर नहीं जाने देंगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles