जर्जर स्थिति में है।आंगनबाड़ी केंद्र का भवन दो वर्षो से दूसरे जगह में पढ़ाने को मजबूर है कर्मी।
भरनो :- भरनो प्रखंड मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित डुड़िया पंचायत के सरगांव में आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग काफ़ी जर्जर हो चुकी है। 2 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था के चलते किसी दूसरे भवन में नौनिहाल बैठने को मजबूर है। वही आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने बतलाया आंगनबाड़ी केंद्र काफी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है छत पूरी तरह से बैठ चुका है कभी भी उसमें हादसा हो सकता है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दूसरे भवन में हम लोग ग्रामीणों के सुझाव पर विगत 2 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रहे हैं। कई बार विभाग को सूचना देकर नए भवन निर्माण की गुहार लगाई गई है मगर कब नए भवन का निर्माण होगा इसके बारे में जानकारी नहीं है जिस भवन में हम लोग फिलहाल अभी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रहे हैं वह वन विभाग का है। वहां से भी दबाव आ रहा है कि इसको खाली किया जाए। अब ऐसी स्थिति में बच्चों को कहां पढ़ाया जाए। वही ग्रामीणों का कहना है कि सरगांव बस्ती में जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाए जिससे बच्चों को पढ़ने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। सरकार की उदासीनता का जीता जगता उदाहरण है सरगांव का आंगनबाड़ी केंद्र।