भरनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरव यात्री बस से 10 किलो गांजा बरामद किया
गुमला :- भरनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरव नामक यात्री बस न0 JH01AL-4313 से दिन शुक्रवार 3:30 बजे बस के रेलिंग में गांजा छुपा कर गुमला की तरफ से लाया जा रहा था। भरनो पुलिस ने सनहा दर्ज कर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया। और वरीय पदाधिकारी के निर्देश में एसएसटी टीम को जांच का जिम्मा मिला। एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट शशि भूषण साहू एवं सशस्त्र बल के द्वारा गौरव नामक यात्री बस न0JH01AL- 4313 को जांच करने के लिए रोका गया।जांच करने के क्रम में उक्त बस के अंदर में बनी रेलिंग में चेकदार झोला में दो छोटा पैकेट लपेटा हुआ गांजा जैसा पदार्थ एवं पिट्ठू बैग से एक बड़ा पैकेट गांजा जैसा पदार्थ पाया गया। उक्त बैंक एवं थैला के सम्बन्ध में बस में मौजूद सभी यात्रियों से बारी बारी पूछताछ किया गया। उक्त बैग एवं थैला को कोई भी अपना स्वीकार नहीं किया। तत्पश्चात उक्त पदार्थ के बारे में चालक मेहराब खान उम्र 51 वर्ष पिता स्वर्गीय जहीर खान ग्राम बरगीडांड माझाटोली थाना रायडीह जिला गुमला। सह चालक श्याम पांडे उम्र 55 वर्ष पिता लखन पांडे ग्राम ककरगढ़ थाना कुडु जिला लोहरदगा। एवं कंडक्टर रामधनी लोहारा उम्र 45 वर्ष पेशरान अहलात लोहारा ग्राम जुरा थाना भरनो जिला गुमला के पास में कोई बैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। नहीं कोई संतोषजनक जवाब दे पाए। तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गांजा लगभग 10 : 400 किलो ग्राम जप्त किया गया।
छापामारी दल में शामिल सदस्यों के नाम :
1.कंचन प्रजापति थाना प्रभारी भरनो
2.मजिस्ट्रेट शशि भूषण साहू SST भरनो चेक नाका
3.मंटू चौधरी भरनो थाना
4.अर्जुन कुमार यादव भरनो थाना
5.नरेंद्र सरदार SST चेकनाका भरनो
6.सशस्त्र बल SST चेकनाका भरनो