भरनो :- झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना अबुवा आवास योजना में दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने पर कांग्रेस जिला सचिव जहांगीर आलम एवं कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष अफरोज खान की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीण प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे। सामान्य जाति के लोगो को भी जाति प्रमाण पत्र जमा करने पर दूसरी किस्त की राशि डालने की बाध्यता है। जिसको लेकर प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा सामान्य जाति के व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनता है। इस स्थिति में जाति प्रमाण पत्र जमा करने में लाभुक असमर्थ है।जबकि सरकार अबुआ आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि सभी लाभुको के खाते में हस्तांतरण कर चुकी है उसके उपरांत अब दूसरी किस्त की राशि डालने के समय अब जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है सरकार अगर पहले ही यह क्लियर करके पैसा डालते तो लाभुक अभी परेशान नहीं होते वही मौके पर लाभुक रफीद खान परसा गाँव निवासी ने कहा मैं अपना पूरा घर तोड़ कर अबुआ आवास को बना रहा था हम लोग अभी तिरपाल लगा के रह रहे हैं। दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से बहुत कठिनाइ हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बतलाया सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अबुवा आवास योजना के सभी लाभुक को जाति प्रमाण पत्र जमा करने पर ही दूसरी किस्त की राशि डाली जा रही है जिला में उपायुक्त के समक्ष जाति प्रमाण पत्र की शर्त को रखा जा चुका है परंतु सरकार के दिशा निर्देश नहीं मिलने के कारण हम लोग लाभुक की सहयता करने में असमर्थ है। सरकार का दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत ही जाति प्रमाण पत्र की बाध्यता दूर हो सकती है। कांग्रेस प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल्ला बक्स ने कहा सरकार की यह दोहरी नीति बिल्कुल खराब है। सभी सामान्य जाति के लोगों को बिना जाति प्रमाण पत्र के अबुआ आवास की द्वितीय किस्त की राशि डाली जानी चाहिए। जबकि मुस्लिम समुदाय के पठान बिरादरी के लोग भी सामान्य जाति में आते हैं जाति प्रमाण पत्र की बाध्यता डालकर सरकार अपनी योजना से सभी सामान्य जाति के लोगो को वंचित करना चाहती है। सरकार की यह नीति स्वीकार करने योग्य नहीं है। इसे तत्काल बदलने की आवश्यकता है। ग्रामीण सरकार के इस नीति से त्रस्त है। मौके पर अफजल खान, मक़सूद अंसारी,अमानत खान,चंगेज खान, मुख्तार खान,युसूफ कोटवार, आयुफ खान इत्यादि उपस्थिति थेथे
Due to the compulsion of caste certificate, the villagers are troubled due to not getting the second installment of Abuwa housing…