14.5 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों ने मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया

प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों ने मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया।

भरनो (गुमला ) :- भरनो प्रखंड कार्यालय सभागार में मासिक समीक्षा बैठक प्रखण्ड प्रमुख पारस नाथ उराव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभी विभागो से पंचायत समिति सदस्यों ने बिंदु वार समीक्षा किया। बैठक में कृषि विभाग, मनरेगा, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, पशुपालन, जेएसएलपीएस, खाद आपूर्ति विभाग, अंचल कर्मी सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे।पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं बनने के संबंध में अभिलंब निर्देश देकर जल्द से जल्द जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को कहा गया। जिससे ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का बार बार चक्कर नही लगाना पड़े । वही वृद्धा एवं विधवा पेंशन के संबंध में जितने भी वृद्ध लोगों का पीपीओ बना हुआ है। वैसे वृद्ध महिला पुरुषों का पीपीपो का वितरण कर अभिलंब वृद्धा एवं विधवा पेंशन का लाभ देने का कार्य किया जाए। सरकार के द्वारा केसीसी ऋण माफी का लाभुकों की सूची अगली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास में लाभुक को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त राशि एवं कार्य प्रगति की सत्यापन प्रतिवेदन प्रखंड प्रमुख के समक्ष जमा करने का निर्देश दिया गया । सभी पंचायत समिति सदस्यों ने ऑनलाइन रसीद नहीं निर्गत होने से ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए अभिलंभ मूल रैयतो का आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन करते हुए अगली समीक्षा बैठक में प्रतिवेदन जमा करने की बात कही गई। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष सभी पंचायत समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से राशन कार्ड ऑनलाइन प्राप्त आवेदन को जल्द से जल्द कार्ड बनाकर दिए जाने की बात कही जिससे वंचितों को लाभ मिल सके। रागी मिशन (मडुवा)के संबंध में ग्रामीणों से अपील किया जितने भी लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।सत्यापन करने के उपरांत ही सहयोग राशि दिया जाएगा। जो किसान मडुवा की खेती नहीं कीये है वैसे किसान ऑनलाइन आवेदन न करें। मौके पर प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराव ने कहा जितने भी विभाग को निर्देश दिया गया है सभी सत्यापन प्रतिवेदन जमा करेंगे। मौके पर पंसस आताकोरा राजेश्वरी उरांव, पंसस आताकोरा फुलकुमारी उरांव,पंसस बिरसा उरांव दक्षिणी भरनो, पंसस ललिता देवी करौंदाजोर, भारत उरांव सुपा वन, शांति उरांव डुडिया, पंचायत सचिव सरफराज अहमद, प्रवन लकड़ा, BTM शशि रामा खालको, सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles