उपायुक्त गुमला ने रोजगार मेला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
Asgar Ejaj
गुमला :- जिला नियोजनालय सह मॉडल केयर सेंटर गुमला द्वारा एक् दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। एकदिवसीय रोजगार मेला में गुमला तथा आसपास के क्षेत्र से 14 कंपनियां तथा 7 विभाग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में 1253 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रारंभिक चयन के रूप में 587 अभ्यर्थियों का चयन किया गया,जिसमें कुल 83 युवक युवतियों का चयन किया गया मुख्य अतिथि उपायुक्त गुमला के द्वारा आठ अभ्यर्थी को ऑफर लेटर वितरण किया गया। उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी के द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बतलाया गया वर्तमान समय में निजी क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं बहुत सारे लोग निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनका वेतन भी कार्यशैली को देखते हुए बढ़ाते जाता है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई विभिन्न प्रकार के स्किल को सीखें,तथा यह भी कहा गया आगे का समय स्किल का होगा. आप जितना स्किल्ड होंगे आपका भविष्य उतना ही उज्जवल होगा. जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर गुमला के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। ज्यादा से ज्यादा जुड़कर लाभ उठा सकते हैं।इस कार्यक्रम का संचालन श्री रवि कुमार गहलोत,यंग प्रोफेशनल श्री प्रवीण सुरीन,श्री डोमन साहू, जिला कौशल सवन्यक श्री प्रवीण तिर्की, श्री विजय लकड़ा, श्री संदीप राम, श्री कृष्णा राम, मंजुला लकड़ा, सीता कुमारी,शैलेंद्र साहू के सहयोग से आयोजित किया गयागया।