13.2 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

हमर झारखंड सरकार मदद दे, केरल में हुई मजदूर की मौत पर मज़बूरी ऐसी कि शव लाने के तक पैसे नहीं.!

केरल में हुई मजदूर की मौत मज़बूरी ऐसी की शव लाने के तक पैसे नहीं।

Report : Asgar Ejaj/Gumla/Bharno : भरनो प्रखंड के तुरिअम्बा पंचायत के पांडा मसिया निवासी 29 वर्षीय युवक अर्जुन मुंडा पिता स्वर्गीय बंधना मुंडा मजदूरी करने के लिए एर्नाकुलम कोचिंन केरल चला गया। SSCPL कंपनी में बतौर मजदूर काम करने लगा एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने लगा। रविवार 22-9 -24 को परिवार वालों को कंपनी के कर्मी के द्वारा यह फोन में सूचना दी जाती है आपके घर का युवक अर्जुन मुंडा ने रात में आत्महत्या कर लिया, आप लोग आकर एर्नाकुलम कोचिंन से इस युवक का शव अपने गांव ले जाइए।युवक के परिजन इस बात को सुनकर काफी विचलित हो गए,साथ ही अपने स्तर से शव लाने का पूरा प्रयास करने लगे। मगर गरीबी ऐसी है कि लाखों रुपया गाड़ी किराया शव लाने कहां से आए, पिता का साया पहले ही उठ चुका है आज जब परिजनों ने भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष पांडा को यह सूचना प्राप्त हुई तो मृतक युवक के परिजनों को लेकर भरनो थाना पहुंचे,मृतक के भाई लखना मुंडा ने बतलाया कि मेरे भाई अर्जुन मुंडा से 22-9-24 को दिन में 10:00 बजे बात हुई थी वह बिल्कुल ठीक-ठाक बात किया था।किसी तरह की कोई तकलीफ वाली बात ऐसा कुछ नहीं बतलाया था। परिजनों का संदेह है की किसी ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास तो नहीं किया। शव को फिलहाल केरल की पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है।मृतक के भाई लखना मुंडा ने बतलाया कि हम लोग बहुत ही गरीब हैं। हमारे पास में इतना पैसा नहीं है कि हम एर्नाकुलम कोचीन से अपने भाई का शव को अपने पैतृक गांव लाकर अंतिम संस्कार कर सके। भरनो थाना में लखना मुंडा उन्होंने लिख कर दिया कि मेरे भाई का अंतिम संस्कार वही कर दिया जाए हमारे पास में पैसे नहीं है।अब यह सवाल उठता है कि इतने सारे जो जनप्रतिनिधि है,प्रशासनिक अधिकारी तक यह बात क्यों नहीं पहुंचाई जा रही है क्यों गरीब व्यक्ति का मदद नहीं किया जा रहा है। और कब तक गरीब व्यक्ति वोट की राजनीति का शिकार होते रहेंगे, कब तक बेरोजगारी का मार सकते रहेंगे। कब तक शव लाने के लिए इस तरह से लोग बेबस रहेंगे। प्रशासन से अनुरोध है की प्रखंड लेवल पर इस तरह का एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए जहां पर लोग बाहर में मृत्यु हुए व्यक्ति का सूचना दे सके और लोगों का शव अपने पैतृक आवास तक अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे। इन सबके बीच एक ही गुहार कि हमर सरकार इसपर ध्यान दे, मदद करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles