स्कूल चौक की सड़क तालाब नुमा गड्ढों से भरी पड़ी है, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
Asgar Ejaj Reporter
भरनो :- भरनो प्रखंड मुख्यालय के स्कूल चौक से प्लस टू स्कूल जाने वाली सड़क पर प्रतिदिन बालक मध्य विद्यालय,एवं प्लस टू हाई स्कूल भरनो के हजारों छात्र -छात्राओं का आना-जाना होता है। सड़क पर बने तालाब नुमा गड्ढे को देखकर लगता है मानो अंग्रेज के जमाने में यह सड़क बनाई गई है। जगह-जगह घुटने भर पानी जमा हुआ आपको मिलेगा। अगर कोई गलती से ग्रामीण या छात्र-छात्राएं गिर जाए तो कीचड़ युक्त पानी से आपका पूरा स्नान हो जाएगा। तथा आपको मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी। यह सड़क लगभग 8 से 10 वर्ष पूर्व जिला परिषद मद से निर्माण किया गया था।उसके बाद में आज तक इस सड़क का ना तो झीर्णोद्धार हुआ है ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने नजर उठा कर देखा है। ग्रामीण उपायुक्त,विधायक सब जगह गुहार लगा चुके हैं। हर जगह से निराशा हाथ लगी है।स्कूल चौक के ग्रामीण बतलाते हैं अभी बरसात के दिनों में रात में अगर बारिश हो जाती है तो सुबह में आप उठ कर देखेंगे तो रास्ता ही नहीं दिखता है इतना जल जमाव होता है हर जगह प्रयास करने के बाद में कुछ हाथ नहीं आया है इससे हम लोग काफी निराश हैं ना प्रशासन ना जनप्रतिनिधि कोई हमारी सुनने वाला नहीं है।अब भगवान भरोसे ही हम लोग हैं। अगर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना मना रहे हैं तो क्यों मना रहे हैं। जब हमारी मूलभूत सुविधा के लिए इतना संघर्ष करना पड़े। प्रखंड मुख्यालय की सड़क का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्र का क्या हाल होगा।