13.2 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

वर्षो से भालू एवं हाथी के हमले से लहु लुहान होते भरनो प्रखण्ड के ग्रामीण

Report : Asgar Ejaj

Gumla/bharno : भरनो थाना क्षेत्र के मरासिल्ली पंचायत अंतर्गत महुगांव गांव निवासी चरिया उरांव पति रामेश्वर उरांव उम्र 45 वर्ष की जंगल से लकड़ी चुने के दौरान जंगली भालू से भिड़ंत हो गया। महिला को जंगली भालू ने पैर में कंधा में गर्दन में कई जगह हमला करके घायल कर दिया, परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो लेकर आए. स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज चल रहा है। मरहम पट्टी एवं इंजेक्शन तो मिला मगर अस्पताल कर्मियों ने कहा कि अभी शाम हो गई है दवा कल आकर ले जाना। खाने के लिए एक भी दवा नहीं दी गई। इसकी सूचना जब पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव को मिली तो वह भी घायल महिला को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। आपको बताते चले कि मरासिल्ली पंचायत में विगत कुछ वर्षों से जंगली भालू के द्वारा बहुत सारे ग्रामीणों को घायल किया।जिससे स्थानीय ग्रामीण काफी भयभीत रखते हैं। दूसरी ओर अमलिया पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप रहता है जिससे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो जाता है। कितने ग्रामीणों की हाथी ने जान ली और सैकड़ो घर को तोड़े जिससे ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं कभी भी जंगली हाथी आ धमकता हैं। वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को बचाव के लिए काफ़ी प्रयास करते हैं। मगर सीमित संसाधनो के वजह से वह भी कभी-कभी कुछ बोलने से कतराते हैं। जंगली जानवरों के हमले से घायल हुए व्यक्ति या क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा मिलने में काफी समय लगता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वन्य जीव का संरक्षण के लिए सरकार तो बहुत सारे व्यवस्था बना रही है। मगर पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल मुआवजा देने के संबंध में सरकार को पहल करना चाहिए।

देखिये ये महिला कितनी गंभीर रूप से घायल हुई हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles