रांची : डोरंडा हजरत रिसलदार शाह बाबा का 5 दिवसीय 217 वॉ सालाना उर्स 19 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वही बाबा के मजार के सौंदरीयकरण का कार्य पुरा कर लिया गया है,उर्स मे जायरीनों की सुरक्षा को लेकर दरगाह कमिटी ने प्रशासन से पूरे मेले परिसर मे सीसीटीवी कैमरा और विशेष सुरक्षा बल की मांग किया है। साथ ही कमिटी ने नगर निगम से पूरे मेला परिसर मे डस्ट डलवाने और उर्स के दौरान पूरे मेला परिसर की विशेष सफाई और मेला परिसर मे चारो तरफ लाइट की भी मांग किया है।बच्चो के मनोरंजन के लिए अनेको प्रकार के आकर्षक झूले, खाने पीने का स्टाल सहित हर तरह के जरूरत की दुकान मेला मे लग रहा है।दरगाह कमिटी ने पूरे मेले परिसर मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा, मेला के दौरान पूरे मेला परिसर मे विशेश सुरक्षा बल की तैनाती, की मांग किया है साथ ही दरगाह कमिटी ने नगर निगम से विशेज मांग किया है की पूरे मेले परिसर मे डस्ट डलवा दें साथ ही उर्स के दौरान साफ सफाई पर ध्यान दे जिससे जायरीनों को उर्स मे आने जाने मे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो साथ ही कमिटी के सदस्य वालंटियर के रूप में पूरे मेले परिसर में मौजूद रहेंगे।
19 से 23 सितम्बर तक उर्स का विवरण
19 सितम्बर ( जुमेरात)
8 बजे (सुबह) परचम कुशाई
2 बजे स्थानीय कव्वाल कौशर जानी और शहंशाह ब्रदर्स की कवाली।
2 बजे (दोपहर ) लंगर खानी
3:30 (दोपहर) सदर अय्यूब गद्दी के घर से शाही संदल और चादर निकलेगी।
5 बजे (शाम) झारखंड के गवर्नर की तरफ से पहली चादरपोशी की जाएगी।
6 बजे(शाम) इस्लामिक क्विज।
8 बजे (रात) नात, कीरत, तकरीर का ईनामी मुकाबला होगा।
20 सितम्बर (जुमा)
2 बजे (दोपहर ) लंगरखानी
2:30 (दोपहर) स्थानीय कव्वाल कौसर जानी, कलाम नाज़ा वारसी, बड़े नवाब वारसी, आरिफ नवाज, जबीउल्लाह जानी ,आजाद अली वारसी, एवं शहंशाह ब्रदर्स के कव्वाली का मुकाबला होगा।
9 बजे (रात) जलसा
21सितम्बर (शनिवार)
8:30 (रात) खानकाही कव्वाली होगा जिसमें कौशर जानी, कलाम नाजा वारसी,बड़े नवाब वारसी,आरिफ नवाज ,जबीउल्ला जानी ,आजाद अली वारसी एवं शहंशाह ब्रदर के बीच मुकाबला होगा।
22सितम्बर (रविवार)
2 बजे (दोपहर) महासचिव जावेद अनवर के मकान यूनुस चौक डोरंडा के पास मुंबई से आए हुए मशहूर कव्वाल जुनैद सुलतानी और मुज्तबा अज़ीज़ नाजा के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा।
23 सितंबर (सोमवार)
5 बजे (सुबह) कुल वा फातिहा खानी और मिलाद शरीफ होगी।
2 बजे (दिन) लंगर खानी
9 बजे (रात) मुंबई से आए हुए मशहूर कव्वाल जुनैद सुलतानी और मुज्तबा अज़ीज़ नाजा के बीच मुख्य स्टेज पर कव्वाली का महामुकाबला होगा।
रात 9 बजे सीएम हेमंत सोरेन हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी और मंच पर कव्वाली के महामुकाबला का विधिवत उद्घाटन करेंगे।