13.2 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

मंत्री रामेश्वर उरांव को कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग

आलोक साहू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से डॉ रामेश्वर उरांव को कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को एक पत्र लिखकर लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को पार्टी संविधान के खिलाफ काम करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग किये श्री साहू ने पत्र में कहा कि कुछ दिन पहले आपने लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को झारखण्ड कांग्रेस विधायक दल का नेता मनोनीत किया था लेकिन डॉ रामेश्वर उराँव पार्टी के गरिमा के विपरीत जाकर कांग्रेस संविधान के खिलाफ काम किये है। डॉ रामेश्वर उरांव ने लोकसभा के चुनाव में अफसर कुरैशी जो खुलकर लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को हराने के लिए लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा के लिए काम किया था जिसका प्रमाण भी मौजूद है, उसको अपना मंत्री प्रतिनिधि मनोनीत किये है। डॉ रामेश्वर उरांव के इस कृत्य से लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित है | जो व्यक्ति कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का काम कर हम सभी के नेता आदरणीय राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहता है वह व्यक्ति अफसर कुरैशी को डॉ रामेश्वर उरांव ने अपना मंत्री प्रतिनिधि बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मूंह में तमाचा मारने का काम किया है और ऐसे भी पहले सार्वजनिक रूप में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा था कि हम राहुल गाँधी को अपना नेता नहीं मानते है।

दो या तीन महीने के बाद विधानसभा का चुनाव झारखण्ड में होना है ऐसे में झारखण्ड विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव कांग्रेस संविधान के खिलाफ काम कर पार्टी को कमजोर करने का काम किया है इसका असर राज्य में होने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी पर पड़ेगा ।

अतः अध्यक्ष महोदय से आग्रह है कि संगठन हित को देखते हुए एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करने के लिए डॉ रामेश्वर उराँव को कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से हटाने के कृपा करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles