पहले पत्नी को मायके से बुलाया, फिर टांगी से कर दी ह’त्या
लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के मलार टोली गांव में एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सोमवार की रात, जब पत्नी राखी मलारिन (35 वर्ष) मायके से अपने घर लौट आई, तो पति बिनामी मलार ने उसे घर बुलाया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और बिनामी ने अपनी पत्नी को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद आरोपी बिनामी मलार मौके से फरार हो गया। मंगलवार की सुबह गांव वालों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद भंडरा थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की खोजबीन जारी है. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक झगड़े के चलते यह घटना हुई है।