गुमला // आदिवासी एकता मंच के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के बरवे मैदान में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत सम्मिलित हुए। आदिवासी पारंपरिक नृत्य कर श्री भगत का स्वागत किया गया। सांसद सुखदेव भगत ने अपने संबोधन में कहा हमें आदिवासी होने पर गर्व है। आदिवासी समाज जंगल की जितनी रक्षा करता है। उतना कोई नहीं करता है। सरकार के द्वारा हंसदेव जंगल को काट दिया जाता है, विकास के नाम पर हमें दुख होता है। जहां-जहां आदिवासी समाज निवास करते हैं वहां-वहां खनिज संपदा है। सौभाग्य की बात है। टूटवा पानी नेतरहाट में फील्ड फायरिंग रेंज के नाम पर 245 गांव को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा था। विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए चैनपुर, डुमरी,जारी, एवं पहाड़ों में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय के लोग भी पहुंचे। पारंपरिक आदिवासी नृत्य किया गया जिसको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उराव, जीप सदस्य मेरी लकड़ा एसडीपीओ अमिता लकड़ा, बीडियो यादव बैठा, सीओ आदिवासी विचारक ग्लैडसन डूंगडूंग, विशू मुंडा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Join Our WhatsApp News Group