रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किड्ज़ ज़ोन स्कूल, मनिटोला, डोरण्डा मे झण्डातोलन के बाद छोटे छोटे बच्चों ने मन मोह देने वाले कार्यकृम की प्रस्तुती दी. कोई गाँधी, नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, झांसी की रानी, तो कोई इंडियन आर्मी, इंडियन पुलिस के रूप लिए दिखे, नन्हे नन्हे बच्चों को इस रूप मे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए.
देशभक्ति गाने पर बच्चों ने कई कार्यकृम प्रस्तुत किए, सभी बच्चों को डायरेक्टर सज़्ज़ाद खान और प्रिंसिपल सबा खातून ने मेडल देकर सम्मानित किया.
Advertisement