13.2 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

भाजपा के 18 सदस्य निलंबित, झारखंड की राजनीति मे भूचाल

Shahid Khan/Police Public Reporter

झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने विपक्ष के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया है। स्पीकर ने सभी विधायकों को 2 अगस्त के दिन के 2 बजे तक के लिए निलंबित कर किया गया है। सभी विधायकों का सदन में आचरण ठीक नहीं रहने के कारण निलंबित किया गया है। सभी के सभी18 निलंबित विधायक भाजपा के हैं।

वहीं आज झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र हो हल्ला हंगामा के बीच 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। स्पीकर ने पूरे मामले की जांच का निर्देश सदाचार समिति को दिया है। समिति को एक सप्ताह के अंदर अपना रिपोर्ट सौपने को कहा गया हैं।

झारखंड भाजपा के 18 विधायक सदन से निलंबित। जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू के नियमन पर स्पीकर ने किया निलंबित।

1पुष्पा देवी
2नीरा यादव
3अपर्णा सेनगुप्ता
4सी पी सिंह
5भानु प्रताप शाही
6रणधीर सिंह
7आलोक चौरसिया
8किशुन दास
9कुशवाहा शशिभूषण मेहता
10समरी लाल
11अनंत ओझा
12राज सिन्हा
13नारायण दास
14केदार हाजरा
15कोचे मुंडा
16अमित मंडल
17बिरंची नारायण
18नवीन जायसवाल

ये अघोषित आपातकाल हैं : अमर बाउरी

विपक्ष ने इस घटना को निरंकुश कहा हैं कहा कि इससे हम डरे हुए हैं और गुस्से मे भी हैं, प्रेस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि ये अघोषित आपातकाल हैं, जिससे हम डरे हुए हैं और गुस्से मे भी हैं हम इसका विरोध करते हैं, अपनी सरकार की बात करते हुए कहा कि जब भाजपा समर्थिक सरकार झारखंड मे रही तब ऐसा कभी नही हुआ, तब भी नही हुआ जब सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर महोदय माननीय के ऊपर जूता फेंका गया था लेकिन आज की सरकार सारी मर्यादाओं को पार करते हुए अपना आपा खो चुकी हैं क्योंकि ये जानती हैं कि दो महीने के बाद इनकी सरकार नहीं रहेगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles