13.2 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

पत्रकार के घर हमला कर महिला का पैर तोड़ कई को किया घायल, दुकान मे की तोड़ फोड़, मामला दर्ज

Ranchi/Police Public Reporter

  • पत्नी व बच्चों को आई चोटें, 9 आरोपियों पर प्राथमिकी 

  • रातू। थाना क्षेत्र के हुरहुरी में रहने वाले एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि शेख मुजिबुल के परिजनों पर इटकी और मांडर के गोर से कीया कंपनी की ब्लैक कार जेएच 01 एफए 1337 पर सवार और हरवे हथियार से लैश होकर आये 9 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और दुकान के शीशे तोड़ डाले। उनके पुत्र मोनाजिर हसन के गले से सोने का चेन भी लूट ली। मारपीट में उनकी पत्नी अजिदा बेगम का बांया पैर फ्रेक्चर हो गया। वहीं, बेटी शबाना परवीन, रोज़ी परवीन, पुत्र तनवीर और मोनाजिर हसन के शरीर में अंदरूनी चोटें आई है। कार में जेएमएम का झंडा लगा है। मामले को लेकर मोनाजिर हसन के बयान पर रातू थाने में कार चालक समेत 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। कार को जब्त कर लिया गया है।

जानें क्या है मामला

घर के एक कमरे में रोज़ी श्रृंगार स्टोर नामक दुकान चलता है। यहां बिस्कुट, कोल्ड्रिंक, मिनरल वाटर आदि की भी बिक्री की जाती है। 27 जुलाई की दोपहर दुकान में रोज़ी थी। पड़ोसी स्व ललकु खान का पुत्र वहां आया और गल्ले से रुपये चोरी कर भागने लगा। रोज़ी के चिल्लाने पर मोनाजिर दौड़ कर आया और बच्चे को पकड़ लिया। उसकी मां को बुलाकर घटना की जानकारी दी गयी। बच्चे को डांट फटकार वह अपने साथ ले गयी और मायका वालों को गलत सूचना दी कि चोरी के आरोप में बच्चे के साथ मारपीट की गयी है। इससे बौखलाकर आये लोगों ने पत्रकार परिवार पर हमला कर दिया।दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles