12.1 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

मोहर्रम के मद्देनज़र शान्ति समिति की बैठक संपन्न

हिन्दपीढ़ी थाना मे मोहर्रंम के मद्देनज़र शान्ति समिति की बैठक संपन्न

राँची:मोहर्रम को मद्देनजर हिंदपीढ़ी थाना परिसर में कोतवाली डीएसपी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें सभी अखाड़ा के खलीफा सदर शांति समिति के सदस्य और समाजसेवी उपस्थित हुए जिसमें मोहर्रम को लेकर सभी बातों पर चर्चा हुई मोहर्रम में आने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया तथा सभी अखाड़ा के लोगों को कुछ-कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए हैं कोतवाली डी एस पी ने कहा की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आप लोगों का सहयोग करने का प्रयास करेगी हमारी ज़रूरतें जहां भी होगी हम लोग सेवा में हमेशा तात्पर्य रहेंगे त्यौहार को सफल बनाने मे हर संभव प्रयाश करेंगे


इस बैठक में मासूम गद्दी, साहेब अली गद्दी ,सागर कुमार इबरार गद्दी ,सज्जाद इदरीसी ,अरशद गद्दी ,आफताब आलम ,बी बॉस ,जसीम हसन ,जाहिद रजा, अली रजा ,महबूब आलम ,जमील अख्तर सरफराज आलम ,खालिद उमर,सोनू भाई ,माजिद चिश्ती, रोनित टोप्पो राशिद जमील, मोहम्मद नसीम मोहम्मद मुजम्मिल, जितेंद्र कुजूर के साथ-साथ हिन्दपीढ़ी थाना के पवन कुमार देगन कुमार और थाना के सभी लोग मौजूद रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles