राँची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 148 दिन के बाद हाई कोर्ट से बेल मिलने पर हजरत रेसलदार शाह बाबा मजार डोरंडा में झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में चादरपोशी की गई. ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद फ़रीद खान ने दो बार बाबा के दरबार मे हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए मन्नत मांगी थी, अब रिहाई के बाद फ़रीद खान अपनी मन्नत पुरी होने के बाद वे अपने साथियों के साथ बाबा के दरबार मे हाज़िरी दी.
इन्होंने कहा कि शेरनी पहले से बाहर थी अब शेर भी बाहर आ गया है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित हैं
इस मौके पर बोलते हुए फरीद खान ने कहा सत्य की हमेशा जीत होती है आखिरकार हाई कोर्ट से जमानत मिल ही गई. उन्होंने कहा कि नौजवानों दलितों आदिवासियों, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आया जिनके शुभचिंतक हमदर्द एवं हितेषी मुख्यमंत्री है. हेमंत सोरेन और उनके काम एवं बढ़ती लोकप्रियता भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन गया था जिस कारण झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप के तहत जेल में डाला गया.इस मौक़े पर फ़िरोज़ अंसारी, अमन खान, सोनू, प्रिंस, परवेज़, जावेद, कमरान रफीक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.