दिनांक 07/06/2024 दिन शुक्रवार को माननीय विधायक लोहरदगा सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा ने कुडू प्रखंड के ग्राम ककरगढ़, लापुर,रानी टोंगरी,महूंगांव का किए दौरा हुवे ग्रामीणों से रूबरू सुने उनकी समस्या । क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा माननीय मंत्री का स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के समक्ष क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को आवेदन के माध्यम से रखा गया।इस मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार से किया जा रहा है। हमारे सरकार विकास के कार्य के लिए कृत संकल्पित है। ये सरकार लोगो को अनाज दे रही सभी लोगो को राशन कार्ड से जोड़ लोगो को अनाज देने का काम कर रही है। गरीब लोगो को अंग वस्त्र धोती, लूंगी, साड़ी,देने काम कर रही। लोगो को अबूवा आवास के माध्यम से गरीब परिवार को छत देने का काम किया जा रहा है। मतलब हमारी सरकार रोटी कपड़ा मकान देने का काम कर रही है। इसके साथ ही मूलभूत समस्या गांवों में पेयजल की समस्या है जिसके निदान के लिए हर पंचायत में 10–10 चापाकल का निर्माण किया जा रहा है इसके निर्माण से इन सभी के निर्माण से पेयजल की समस्या गांव के क्षेत्र में दूर होगी इसके ऊपर हम काम कर रहे हैं।
इससे पूर्व में भी हर पंचायत में 5–5 चापाकल का निर्माण किया गया है। विधायक मद से सड़कों के निर्माण झारखंड सरकार के द्वारा किया जा रहा है एवं विधायक मद से भी प्राथमिकता कर आधार पर पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है। एवं अन्य समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा माननीय विधायक सब मंत्री महोदय को जो भी समस्या आवेदन एवं मौखिक रूप पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य से संबंधित, बिजली आदि समस्या रखी गई उन सभी समस्याओं को समाधान हेतु मौके पर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से बात कर जल्द ही समस्याओं का निदान करने का बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,जिला कांग्रेस महासचिव हाजी अब्दुल जबारुल,सचिव संदीप मिश्रा,विशाल डुंगडुंग,असलम अंसारी,संगीता उरांव,कमरूल इस्लाम ,हातिम अंसारी,खुर्शीद अंसारी,दुलार भगत,मुनीम अंसारी, तलहा अंसारी,सेराजुल अंसारी,रमजान अंसारी,मुखिया चेमनी टोप्पो,मनोहर भगत,चौधरी भगत, ससीता उराईन,कोयली उरांव, दासकन उरांव,बंधन उरांव,आदि उपस्थित थे।