37.6 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
spot_img

राजधानi रांची में रामनवमी पर दिखा सौहार्द की मिशाल

राँची मे रामनवमी के जुलुस मे दिखा एकता और सौहार्द की मिशाल राँची:राँची के मेन रोड मे जहाँ रामभक्तो का जुलुस निकला था वही दूसरी ओर एकरा मस्जिद के आस पास मुस्लिम समुदाय के लोग रामभक्तो का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर स्वागत कर मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे जुलुस मे आए लोगो के लिए पानी ,सरबत, चना और फल का इंतेज़ाम किया गया था| सेंट्रल मोहर्रम कमैटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी ने कहा की हर साल हिंदू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सभी समुदाय के लोग आपस मे मिलकर हर त्योहारो को मनाते आए है आगे भी ऐसे ही मिलकर मनाते रहेंगे हमलोगो का इतिहास रहा है की रामनवमी मे जिस तरह मुस्लिम समुदाय के लोग स्वागत करते है उसी तरह हिंदू भाई भी मोहर्रंम् मे सभी का स्वागत करते है यही हमारी गंगा जमुना तहज़ीब हैं राँची के वासी बहुत अमन पसंद है सभी समुदाय के लोग सभी त्योहार मिलकर मानते है राँची जैसी मिशाल कही देखने नही मिलती। दूसरी तरफ सिख समुदाय के लोग भी गुरुद्वारा के पास रामभक्तो की स्वागत कर रहे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles