12.1 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

Eid EXPO बाजार फिर से हुआ गुलज़ार, उमड़ रही है भीड़

Ranchi : ईद एक्सपो मेला पर भारी तूफान और बारिश से हुआ बड़ा नुकसान, लेकिन जारी रहेगा ईद एक्सपो बाज़ार
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
ख़बर : मो. शाहिद खान

आज शाम से होगा बाजार फिर से गुलज़ार, आयोजक दरगाह कमिटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर ने की घोषणा
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
रविवार 31 मार्च को रांची में आई भारी तूफान और बारिश से काफी तबाही देखने को मिली, शहर में कई जगह पर इसका असर देखा गया, अफरा तफरी तब मची जब डोरंडा उर्स मैदान में इस तूफानी हवा ने इस परिसर को अपने चपेट में लिया और पल भर में देखते देखते सब कुछ खत्म हो गया, जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक कुदरत का कहर रांची के चारो तरफ तबाही मचा चुका था, ऐसे में ईद एक्सपो परिसर में रविवार होने की वजह से काफी भीड़ उमड़ी हुई थी जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अत्यधिक थी जिससे चारो तरफ भगदड़ का माहौल बन गया ऐसे में दरगाह कमिटी, पुलिस पब्लिक रिपोर्टर की टीम और आस पास के मुहल्ले वालो ने सभी महिलाओं बच्चो को सुरक्षित दरगाह परिसर में पहुंचाए

सभी ने मिलकर अपने जान को जोखिम में डालकर सबको बचाने का प्रयास किए जिसके वजह से किसी को भी बड़ी हताहत नहीं हुआ।

दूसरी जो सबसे बड़ी चुनौती थी कि सभी दुकानदारों के समान और दुकानदारों की सुरक्षा और रहने की व्यवस्था थी जिसे दरगाह कमिटी ने तुरंत इसका इंतजाम करते हुए मैरिज हॉल और मुशाफिर खाना सभी दुकानदारों के लिए खोल दिया और सभी दुकानदार को समान के साथ सर छुपाने का आसरा मिला।

ऐसी चुनौती के बाद सब कुछ उजड़ जाने के बाद दरगाह कमिटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर ने दुकानदार और आवाम हित में एक मजबूत फैसला लेते हुए एलान किया कि 3 अप्रैल से ईद एक्सपो को पुनः भव्यता से लगाया जाएगा जो अब 7 अप्रैल तक चलने के बजाए ईद के चांद रात तक निरंतर चलेगा। इसके लिए ईद एक्सपो बाज़ार का पुनर्निर्माण युद्ध स्तर पर किया गया हैं.
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
इस फैसले से दुकानदारों में खुशी की लहर है और आवाम इसका स्वागत कर रही हैं..!
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
आप सभी से गुजारिश है कि आप पहले की तरह ही यहां आए और अच्छे माहौल में खरीदारी करें, क्योंकि ये है रांची का अपना बाज़ार ईद एक्सपो बाज़ार, जहा मिलेगा एक ही छत के नीचे आपकी जरूरतों का सब कुछ..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles