24.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
spot_img

रांची में पहली बार ईद एक्सपो 28 मार्च से 7 अप्रैल तक लगेगा

रांची में पहली बार ईद एक्सपो का आयोजन

11 दिवसीय ईद एक्सपो का आयोजन रिसालदार शाह बाबा दरगाह मैदान

कई प्रचार गाड़ियों को हरा झंडा दिखाकर किया गया रवाना

रांची : डोरंडा स्थित रिसालदार शाह बाबा दरगाह के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया जिसमे बताया गया कि रांची के इतिहास में पहली बार 28 मार्च से 7 अप्रैल तक ईद एक्सपो लगाया जा रहा है जिसका आयोजन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी द्वारा रांची के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा उर्स मैदान में किया जा रहा है, जहां एक ही परिसर में कपड़े, जूते, चप्पल, चूड़ी, ज्वेलरी, क्रॉकरी आइटम, खिलौने, सेवई, ड्राई फूड, आचार पापड़ के साथ फूड के अनेकों प्रकार रहेंगे। ये सभी स्टॉल झारखंड के साथ साथ कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि देश के अलग अलग राज्य से अपने विभिन्न प्रकार सामानों के साथ उपलब्ध रहेंगे। अभी कुछ स्टॉल के लिए जगह खाली है, जो यहां अपना स्टॉल लेना चाहते हो वे दरगाह कमिटी से इस नंबर 8789059677, 9110054784 संपर्क करें.
आज शहर एवम आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जानकारी देने हेतु कई प्रचार वाहन को हरा झंडा दिखाकर दरगाह के सदर एवम अन्य अधिकारियों ने रवाना किया जो रांची के विभिन्न इलाकों में लगातार सुबह से लेकर शाम तक गली मोहल्लों के चक्कर लगाएगी । ईद एक्सपो का उद्घाटन 28 अप्रैल को सुबह किया जाएगा। इस अवसर पर दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, निवर्तमान पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी उपस्थित होकर मीडिया प्रतिनिधि को ये सारी जानकारियां दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष बेलाल अहमद, उपसचिव मो सादिक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, शाहिद खान, समीर हेज़ाजी, सरफराज कुरैशी, इबरार गद्दी एवम कार्यकारिणी सदस्य नज्जू अंसारी, संपा गद्दी, अब्दुल खालिक, एजाज गद्दी, आफताब आलम, साजिद उमर, मो शहजाद, आसिफ नईम, आसू गद्दी, मुश्तक गद्दी, आकिब गद्दी, मिन्हाज, बबलू, अनीस गद्दी, समेत कमेटी के लोग मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles