Ranchi/ED/Civil Court
राँची :हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ी
कोर्ट ने ईडी को हेमंत सोरेन की 5 दिन की रिमांड दी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज PMLA कोर्ट में पेश किया गया। एक बार फिर से ईडी हेमंत सोरेन से 5 दिन पूछताछ करेगी। कोर्ट ने ईडी को हेमंत सोरेन की 5 दिन की रिमांड दी है। हालांकि ईडी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी। वहीं हेमंत सोरेन की ओर पक्ष रहे महाधिवक्ता ने रिमांड खत्म कर होटवार जेल में रखने आग्रह की थी।गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की इससे पहले 2 फरवरी को ईडी कोर्ट में पेश किया था उस वक्त भी उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर भेजा गया था।
बता दें कि आज हेमन्त सोरेन की शादी की 18वी सालगिरह है जिसके लिए पत्नी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दिल की बात शेयर की है, इस लिंक को ओपन कर जाने पत्नी कल्पना सोरेन ने क्या कहा है…?
हेमंत सोरेन के शादी की 18वी सालगिरह आज, पत्नी ने कही मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं…