झारखंड विधानसभा में आज 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार की अग्नि परीक्षा हैं क्योंकि आज अपने समर्थक विधायको के साथ फ्लोर टेस्ट करना है. विश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में शामिल होने के लिए सभी सत्ताधारी समर्थक विधायक रविवार को रात में ही चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से हैदराबाद से रांची पहुंच चुके हैं. जिसके बाद सभी विधायको की रात रांची सर्किट हाउस में कटी. बहुमत शक्ति परीक्षण को लेकर सभी दलों ने व्हिप जारी कर दिया है. 2 फरवरी से सभी सभी विधायक हैदराबाद में थे. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद राज्य में चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है. 2 फरवरी 2024 को उन्होंने कांग्रेस के वरीय नेता अलमगीर आलम और राजद के एक मात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता ने शपथ ग्रहण लिया था. अब वो सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र 5 और 6 फरवरी को बुलाया गया है. अब तक जो आंकड़े दिख रहे हैं, उसके मुताबिक चंपई सोरेन चंपई सोरेन सदन में विश्वासमत हासिल कर लेंगे. एयरपोर्ट पर आलमगीर आलम ने मीडिया से बात करते हुए 48 विधायकों के साथ विश्वासमत प्राप्त करने का विश्वासी दावा किया है.
Join Our WhatsApp News Group