22.7 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
spot_img

गिरफ्तारi से पहले सीएम ने विधायको से अपने परिवार के लिए क्या संदेश दिए, जानिए किसे मुख्यमंत्री के लिए नामित किया.?

माननीय विधायकगण,

आप अवगत हैं कि कल दिनांक 30.01.2024 को पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि किसी विपरीत परिस्थिति में अगर मुझे नेता विधायक दल का अपना पद छोड़ना पड़ा, तो उस परिस्थिति में विधायक दल के नये नेता का चयन मेरे द्वारा किया जायेगा, जो सर्वमान्य होगा। उपरोक्त प्रस्ताव पर सभी गठबंधन दल के विधायकों की बैठक में भी सहमति जतायी गयी थी।

आज मैं ईडी के सम्मन के अनुपालन में उपस्थित होने जा रहा हूँ। अगर मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है। ऐसी परिस्थिति में मैंने सम्यक विचारोपरांत भी चम्पाई सोरेन को विधायक दल का नया नेता नामित करने का निर्णय लिया है। विधायक दल की बैठक में इन्हें विधिवत रुप से विधायक दल का नेता चुनने के उपरांत सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ उनका समर्थन पत्र लेकर नये नेता के नेतृत्व में आप सभी माननीय विधायकगण माननीय राज्यपाल के समक्ष जाकर नयी सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे एवं अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए नई सरकार के गठन तक राँची में उपस्थित रहेंगे।

अन्त में, आप सबों के सहयोग, प्यार और आशीर्वाद से मैंने चार वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में सरकार को सफल नेतृत्व देने का यथासंभव प्रयास किया। जनहित के भी बहुत सारे कार्यों को पूरा किया। यह सब आपके सहयोग एवं समर्थन के बिना संभव नहीं था इसके लिए मैं आप सबका सदा आभारी रहूँगा।

चलते-चलते यह भी अनुरोध करना चाहूँगा कि आप सब मेरी अनुपस्थिति में मेरे परिवार, मेरे पूज्यनीय पिता दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी एवं माताश्री जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है उनका भी ख्याल रखेंगे एवं मेरे छोटे भाई पर भी अपना स्नेह बनाये रखेंगे।

शुभकामनाओं सहित !

चंपई सोरेन के सीएम पद के लिए चयन पर पुष्टि होने के बाद हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री पद सौंपने के बात पर लगी विराम…..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles