Ranchi/Sameer Hejazi: डोरंडा कॉलेज के सामने कल देर रात सीएनजी ऑटो मे अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग भीषण रूप ले लिया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि ऑटो मे जब आग लगी उस समय ऑटो मे केवल ड्राइवर था,जो आग लगते देख ऑटो छोड़ कर भाग गया। लोगो ने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।स्थानीय लोगो ने तत्काल डोरंडा थाना को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पीसीआर वैन पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से आग काबू पाया गया। ऑटो पूरी तारा जल कर खाक हो चुका है।
Join Our WhatsApp News Group