16.1 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

JAP 1 जामा मस्जिद के ईमाम के साथ उनके कई मुरीदान उमराह के लिए रांची से मक्का रवाना हुए

रांची । डोरंडा फिरदौस नगर स्थित खानकाह मजहरिया मुनअमिया के सज्जादा नसी व इमाम डोरंडा जामा मस्जिद जैप -1 के सैयद शाह अलकमा सिबली कादरी बरोज रविवार को उमराह के लिए रांची से रवाना हुए । उनके साथ हुजुर की अहिलया शमसी और छोटे साहेबजादे सैयद अबु राफे तिबरानी उमराह के लिए रवाना हुए । साथ ही साथ रामगढ़ एवं बोकारो जिले के मुरीदान भी हुजुर के साथ उमराह के लिए रवाना हुए । मौके पर हुजुर ने दुआ किया कि राज्य और मुल्क की तरक्की हो और लोग मिलजुल कर रहें । सभी को विदा करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के युवा नेता इंद्रजीत सिंह , अब्दुल रबनवाज , सैयद आरिज सिमनानी , मो रियाज , मो कमरु , मो इरफान , मो जुबैर आदि पहुंचे और जत्था को माला पहनाकर विदा किया । सभी रांची से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से नयी दिल्ली गये , जहां से मंगलवार को हवाई जहाज से जद्दा के लिए रवाना होंगे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles