दिल्ली स्थित CM Hemant Soren के आवास को ED की टीम ने घेरा, रांची स्थित आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा.!
दिल्ली में झारखंड भवन के कर्मचारियों का मोबाइल ज़ब्त.!
रांची में कांके रोड और राजभवन की सुरक्षा बढ़ी
दिल्ली के शांति निकेतन आवास में CM नहीं मिले. ED की टीम CM की कर रही है तलाश। गृह मंत्रालय ने भी किया अलर्ट..!
रांची : दिल्ली स्थित झारखंड भवन में ईडी की टीम ने छापेमारी की है. सोमवार की सुबह सीएम हेमंत के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी है. सीएम हेमंत 27 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचे है. बता दें कि दो दिन पहले ही हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा गया था. ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए. पहले की तरह ईडी ने फिर लिखा कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगा. इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था.
राँची
सीएम हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों के दिल्ली के दौरे पर है। इसी दौरान एक खबर आ रही हैं, कि प्रवर्तन निदेशालय की ( ईडी) टीम सोमवार को ईडी की सीएम के दिल्ली स्थित आवास और झारखण्ड भवन पहुंची हुई है।इधर कांके रोड स्थित सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।हॉट लिप्स चौक के पास सिटी एसपी,एसडीएम,सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।