रांची : कटहल मोड़ स्थित गुरुकुलद्रोणा एकेडमी में इस वर्ष वार्षिक समारोह में बहुत ही आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने शिक्षक और पेरेंट्स को बहुत अच्छे ढंग से अपनी प्रतिभा दिखाई है । छोटे बच्चों ने एक प्रस्तुति के माध्यम से दिखलाने की कोशिश की कि उनको इस छोटे उम्र में किसी भी किस्म की कोई परवाह नहीं होती है, वह अपने मर्जी के मालिक होते हैं ।
बच्चों ने इंडियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवनी को भी दिखाने का शानदार प्रयास एक नाटक के और डांस के माध्यम से किया जिसमें वह सफल रहे । हमें इन छोटे छोटे बच्चों के एक छोटी सी कोशिश को सरहाना करनी चाहिए जिससे कि इनका हौसला बढ़ सके।
कुछ समय पहले वार्षिक स्पोर्ट्स डे कभी आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल में चलाए जा रहे हैं फ्री अबाकस क्लास मे टॉपर आए हुए स्टूडेंट को भी पुरस्कृत किया गया।
इस समारोह में कुछ और भी गेस्ट आए थे जो बच्चों का मनोबल को बढ़ाया इनमें मिस्टर संजय कुमार एवं एल एन महतो थे। इस समारोह को सफल बनाने के लिए इस स्कूल के अध्यापक और अध्यापिका को भी सराहा जाता है क्योंकि उन्हीं की मेहनत से बच्चे स्टेज तक पहुंचे थे और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिए ।
इस स्कूल की डायरेक्टर मिस्टर उमेश प्रसाद ने बच्चों का पुरस्कृत कर उन्हें उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर किया साथ ही उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए बधाई भी दी। समारोह के अंत में गुरुकुलद्रोणा एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या ऊषा प्रसाद ने बच्चों को सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाई और आए हुए अतिथि गण का धन्यवाद दिया और समारोह का समापन किया।
इस महोत्सव की शुरुआत गुरुकुलद्रोणा एकेडमी के प्रधानाचार्य ने स्वागत कर शुरुवात की इसकी शुरुवात गणेश वंदना और स्वागत गान के साथ हुआ, साथ ही राम आएंगे का नृत्य भी राम लक्ष्मण सीता के साथ उनके स्वागत किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद लाल एवं राकेश चौधरी थे। जिन्होंने अपनी भाषण में स्कूल और यहां के प्रिंसिपल अध्यापक का बहुत ही सराहना किया और कहा कि उनकी सहयोग से बच्चे का भविष्य उज्जवल हो रहा है। इस विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं को बेस्ट ऑफ स्टडी लगातार प्रयासरत हैं।। साफ सुथरे और ड्रेस सफाई से काम करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहन दिया गया।
गुरुकुल द्रोणा स्कूल को बनाए रखने और उसको बढ़ावा देने में सबसे पहले हमारे पड़ोसियों का योगदान जाता है जिनका नाम है आशीष कुमार उपाध्याय,लक्ष्मी प्रसाद साहू,उर्मिला कुमारी ,मनोज कुमार, और देवनारायण जी ।
इस वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए हमारी टीचर्स का सहयोग रहा है जिनका नाम है प्रीति झा,खुशबू श्रीवास्तव, इमरान अली, सपना कुमारी सविता ,सुषमा ,प्रियंका ,माधवी माधवी।
स्कूल की मुख्य आया अनीता जो हर वक्त बच्चों की सेवा के तत्पर करती रहती है
अनुषा बक्शी जो प्रोग्राम की एंकरिंग का पद बखूबी निभा रही थी